http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

TNPSC Group IV Recruitment 2012 for Junior Assistant , Bill Collector ,Typist Apply Online

TNPSC 10718 Group IV Recruitment 2012 For Junior Assistant , Bill Collector ,Typist , Field Surveyor and Draftsman : TAMIL NADU PUBLIC SERVICE COMMISSION has issued the Notificaoption for 10718 Group 4 Recruitment . All eligible and interested candidates can  apply online through official website of Tamil Nadu Public Service Commission  on or before 28th May 2012.All The details regarding Pay scale , Educational Qualification , How to apply , Educational qualification are given below

TNPSC Group IV Recruitment  : 10718 Posts
Post Names and Number of Posts
1. Junior Assistant (Non – Security) – 4865 vacancies.
   Service Code. 006
   Pay Scale : Rs.5200  – 20200 +Rs.2400/- Grade Pay (PB-1)

2. Junior Assistant (Security) – 292 vacancies.
   Service Code. 006
   Pay Scale : Rs.5200  – 20200 +Rs.2400/- Grade Pay (PB-1)
3. Bill Collector, Grade-I – 31 vacancies.
   Service Code. 006
   Pay Scale : Rs.5200  – 20200 +Rs.2800/- Grade Pay (PB-1)

4. Typist – 3674 vacancies.
   Service Code. 006
   Pay Scale : Rs.5200  – 20200 +Rs.2400/- Grade Pay (PB-1)
5. Steno-Typist (Grade III) – 1128 vacancies.
6. Field Surveyor – 326 vacancies.
   Service Code. 006
   Pay Scale : Rs.5200  – 20200 +Rs.2400/- Grade Pay (PB-1)
7. Draftsman – 402 vacancies.
   Service Code. 006
   Pay Scale : Rs.5200  – 20200 +Rs.2400/- Grade Pay (PB-1)
Age Limit : Above 18 years.


Educational qualification : The candidates should be completed SSLC or its equivalent qualification with eligibility to Higher Secondary Courses of Studies.

How To apply : All eligible and interested candidates can  apply online through official website of Tamil Nadu Public Service Commission  on or before 28th May 2012.
For More Details please visit : http://www.tnpsc.gov.in/notifications/14_2012_not_eng_grp_iv.pdf
For more govt jobs News visit Government Jobs. world Jobs Visit-world Jobs

gujarathighcourt.nic.in High Court of Gujarat Civil Judge Jobs May 2012 - Latest Gujarat High Court Recruitment 2012 - Apply online

High Court of Gujarat Has Published Recruitment Notification For The post Of Civil Judge May 2012 . More Details Given Below

Post Name - Civil Judge

Total No. Of Jobs - 320 Posts

Education Qualification - Degree in Law Stream

Age - Maximum Age 35 Years

Selection Process- Written Examiantion And Oral Test

Last Date For Submit online Application Form - 15 May 2012

How To Apply - Eligible Candidates Can Apply online through official website of  High Court Of Gujarat Of  Before 15 May 2012 .

Open Official website For Get More Details About This Recruitment - www.gujarathighcourt.nic.in


For more govt jobs News visit Government Jobs. world Jobs Visit-world Jobs

New Delhi Municipal Council (NDMC) Junior Civil Engineer Recruitment May 2012 - Contract Basis Jobs Apply online At ndmc.gov.in

ndmc.gov.in New Delhi Muncipal Council (NDMC) Has Published Recruitment Notification For Contract Basis Posts Of  Junior Civil Engineer May 2012 . More Details Given below .

Post Name - Junior Engineer (Civil)

Total No. Of jobs - 65 Posts

Education Qualification - Bachelore Degree in Civil Engineering


Salary - Rs. 21269/- per Month


How To Apply - Eligible Candidates Can Apply online through NDMC Official website .

Important Links Given Below 

1. Click Here For More Details About This latest Recruitment Of NDMC 2012

2. Click here For Apply online

3. Official webste - www.ndmc.gov.in

For more govt jobs News visit Government Jobs. world Jobs Visit-world Jobs

General Knowledge in Hindi

आकाशीय पिण्ड

आकाशगंगा (Galaxy)



आकाशगंगा तारों एवं अन्य खगोलीय पिण्डों का एक पुंज है, विश्व में लगभग 10000 मिलियन आकाश गंगाये है. प्रत्येक आकाशगंगा में लगभग 100,000 मिलियन तारे पाए जाते है. इन तारों के अतिरिक्त गैस व धुल पाई जाती है. पृथ्वी सहित सौर परिवार ऐरावत पथ जो दुग्ध मेखला या मिल्की वे कहलाती है में स्थित है. यह सर्पिलाकार आकार में विस्तृत है. जिसका व्यास 100,000 प्रकाश वर्ष है.  इसका द्रव्यमान 2.6 x 1041 किलोग्राम है. हमारा सौरमण्डल आकाशगंगा के बाहरी छोर पर केन्द्र से 30,000 प्रकाश वर्ष की दुरी पर स्थित है. सुर्य, जिसके चारों ओर पृथ्वी सहित 8 ग्रह चक्कर लगाते है, स्वयं आकाशगंगा के केन्द्र का 287 किलोमीटर प्रति सेकण्ड की गति से 224 X 106 वर्षों में एक चक्कर पुरा करता है. अमरीकी खगोलवेताओं ने विशालतम आकाशगंगा की खोज की है जो हमारी आकाश गंगा से 13 गुनी बड़ी है. यह पृथ्वी से 300 मिलियन प्रकाश वर्ष दूर है स्थित है. इसका नामकरण मारकेरियन-348 किया गया है. आकाशगंगाओं के मध्य स्थित तारों के बीच गैस एवं धुल के बादल फैले है, जो हाईड्रोजन परमाणुओं से मिलकर बने होते है. इन गैसों में पानी, अमोनिया, कार्बन मोनो ओक्साइड, मीथेन व मेथेनाल भी पाये जाते है. वृहत मैगेलेनिक मेघ, लघु मैगेलेनिक, अर्सा माइनर सिस्टम, स्कल्पटर सिस्टम, ड्रेको सिस्टम, एंड्रोमिडा, फोर्मेक्स सिस्टम, मेफिल आदि कुछ एनी उल्लेखनीय आकाश गंगाएं है.

नीहारिका (Nabulae)
यह अतिधिक प्रकाशमान पिण्ड है इसकी आकृति प्राय: सर्पिल होती है. इसकी नाभि में अत्यधिक प्रज्ज्वलनशील गैसे पाई जाती है नाभि के चारो ओर गैसपिण्ड भुजाओं की तरह परिक्रमा करते है एक अनुमान के तहत ब्रह्माण्ड में लगभग 50,000 नीहारिकाएं विद्यमान है. नीहारिका, धुल एवं गैस का एक बादल होता है. इसमें करोंड़ॊं तारे एक गुच्छे के रुप में होते है. ओरियन, केनिस विनेटिसी , लाइरा आदि नीहारिकाएँ उल्लेखनीय है. पृथ्वी से 1,600 प्रकाश वर्ष दुर स्थित नीले व हरे रंग की नीहारिका ओरियनहै. इसके केन्द्र में एक नीला तारा है, जो कि आयनीकृत हाईड्रोजन के बादलों से घिरा है. बादल इस तारे के प्रकाश को परावर्तित करते है, जिससे यह नीहारिका चमकती हुई दिखाई देती है. आरम्भ में विद्वानों ने का विचार था कि निहारिकाओं से तारों का जन्म होता है, किन्तु हबल ने 1915 में इस मत का खंडन किया तथा एंड्रोमिडा नामक निहारिका का अध्ययन के आधार पर यह स्पष्ट किया कि सर्पिल भुजाओं में सेफियरी चर होते है जो फैलते व सिकुड़ते रहते है. इसलिय इस स्पंदन के कारण निहारिकाओं का प्रकाश घटता व बढता रहता है.

तारे
        आकाश गंगाओं में गैस के विशाल बादलों के भीतर तारे स्थित होते है. ओरियन निहारिका में स्थित विशाल गैसीय मेघ राशि से 100,000 तारों की रचना हो सकती है. अग्नि पुंज होने के कारण तारों में निरंतर ऊर्जा व ऊष्मा पैदा होती है है और वे टिमटिमाते है. सूर्य भी एक तारा है जिसमे हाइड्रोजन के जलने पर हीलियम उत्पन्न होने से परमाणु ऊर्जा का प्रवाह विगत लगभग 400 करोड़ वर्षों से हो रहा है. तारा हीलियम एवं हाईड्रोजन गैसों के बादलों के सिकुड़ने से बनता है. तारे के कुल भार में 70% हाईड्रोजन, 28% हीलियम, 1.5% नाईट्रोजन, कार्बन, ऒक्सीजन 0.5% लौह व अन्य भारी धातुएं होती है. प्रत्येक तारे का जीवनकाल निश्चित होता है, जो तारे की चमक पर आधारित होता है. तारों में चमकने का कारण संलयन प्रक्रिया है. जिसमें 4 हाइड्रोजन नाभिक मिलकर एक हीलियम नाभिक बनाते है. इस प्रक्रिया में अत्यधिक उर्जा निकलती है, जिससे तारे चमकते हुये दिखाई देते है. आकाश में कुछ तारे दो या दो से अधिक के समूह में पाए जाते है जिन्हें युग्म तारा कहते है. क्विपर के अनुसार आकाशगंगा में 83% तारे युग्मों में विद्यमान है. अक्टूबर 1986 में यूरोपीय एवं अमरीकी खगोलविदों ने आकाश गंगा में एक विचित्र युग्म तारे की खोज की है जो पृथ्वी से 20,000 प्रकाश वर्ष दूर है तथा अत्यधिक तीव्र गति से परिभ्रमण कर रहे है.

तारे का अंत
तारे स्वयं पैदा होते है, प्रकाश उत्सर्जित करते है और समाप्त हो जाते है. संलयन प्रक्रिया अनवरत चलने से तारे के क्रोड की हाइड्रोजन समाप्त हो जाती है. इसके बाद तो यह संलयन प्रक्रिया भी बंद हो जाती है. गुरुत्वाकर्षण के कारण क्रोड सिकुड़ने लगता है परन्तु बाहरी भाग में संलयन प्रक्रिया लगातार चलती रहती है, जिससे बाहरी कवच के आकार में वृद्धि होने लगती है. तारा लाल रंग का एवं अपने आकार से कई गुना बड़ा दिखाई देता है. इस स्थिति में तारे को लाल दानव (RED GAINT) कहा जाता है. सुर्य 450 करोड़ वर्ष बाद इस अवस्था में आ जाएगा. पृथ्वी सहित अन्य दोनों निकटतम ग्रहों बुध एवं शुक्र को भी अपनी लपेट में ले लेगा, परिणाम स्वरुप ये तीनों ग्रह नष्ट हो जाऎंगे. तारे का अंत उसके द्रव्यमान पर निर्भर करता है. सुर्य के बराबर, सुर्य से कम एवं सुर्य से अधिक द्रव्यमान के तारे अलग-अलग प्रकार से अपनी अंतिम अवस्था को प्राप्त होते है.

श्वेत वामन
यह स्थिति सुर्य के समान द्रव्यमान वाले ग्रह प्राप्त करते है. लाल दानव की अवस्था के बाद बाहरी कवच फैलता हुआ लुप्त हो जाता है तथा क्रोड सिकुड़ता रहता है. इस अवस्था में क्रोड में हीलियम के अणुओं का संलयन होने लगता है. हीलियम के अणु कार्बन में बदलने लगते है. इस स्थिति में तारे का तापमान अत्यधिक हो जाता है, वह सफेद रंग का अत्यधिक चमकदार तारा बन जाता है. इस अवस्था में तारे को श्वेतवामन कहा जाता है. क्रोड के हीलियम का संलयन समाप्त होने के बाद धीरे-धीरे ठण्डा होकर दिखाई देना बंद हो जाता है.

सुपरनोवा
सुपरनोवा के रुप में नष्ट होने वाले तारे का द्रव्यमान सुर्य से कुछ गुना अधिक होता है. लाल दानव अवस्था के बाद भी हीलियम की अधिकता के कारण क्रोड का तापमान बहुत अधिक हो जाता है. हीलियम, कार्बन में संलयन प्रारंभ हो जाता है. इससे उत्पन्न अत्यधिक उर्जा के कारण तारे के बाहर का कवच एक बड़े विस्फोट के साथ नष्ट हो जाता है. इस विस्फोट को सुपरनोवा कहते है. इसके बाद क्रोड सिकुड़ता रहता है. सुपरनोवा के बाद की स्थिति में तारे के एक चम्मच प्रदार्थ का द्रव्यमान 1 अरब टन वजन के बराबर हो जाता है. इस अवस्था में यह केवल न्युट्रोन ले रुप में ही रहता है. अत: इसे न्युट्रोन तारा भी कहते है.

कृष्णविवर या ब्लेकहोल

यदि कोई तारा सुर्य के द्रव्यमान से 15 गुना अधिक बड़ा हो तो, सुपरनोवा विस्फोट के बाद भी उसका क्रोड सिकुड़ता रहता है. अंत में समस्त द्रव एक बिन्दु में ही समा जाता है. इस अवस्था में इसका घनत्व एवं गुरुत्वाकर्षण बहुत अधिक हो जाता है. इसके गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र में प्रकाश की किरणे तक अवशोषित हो जाती है. इस तारे की उपस्थिति केवल इसके गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र से ही लगाया जाता है.

तारामण्डल
तारामण्डल  तारों का एक समुह होता है. जिनमें कुछ विशिष्ट आकृतियों में दृष्टिगोचर होते है. प्राचीनकाल में इन्हें राशियों के रूप में पौराणिक नाम दिए गये. अभी तक वैज्ञानिक ऎसे 89 तारामण्डलों की पहचान कर चुके है. इनमें हाइड्रा नामक तारामंडल विशालतम है जिसमें 68 तारे नग्न आँखों से देखे जा सकते है. सेन्टॉरस, जेमिनी, लियो, हर्कुलिस, विर्गो आदि अन्य प्रमुख तारामंडल है.

ग्रह (planets)
ग्रहों में अपना प्रकाश नहीं होता. छोटे पिण्ड होने के कारण इनके केन्द्र में अपेक्षित ताप व दाब न होने के कारण इनके भीतर नाभिकीय अभिक्रिया नहीं हो पाती . इसलिए ग्रह तारे की तरह प्रज्ज्वलित नहीं हो पाते. ये तारे से प्रकाश ग्रहण करते है तथा उसकी परिक्रमा करते है.

उपग्रह (satellites)
ये लघु आकाशीय पिण्ड किसी ग्रह की परिक्रमा करते है. ये भी प्रकाश रहित होते है तथा तारे से ही प्रकाश ग्रहण करते है.

क्वैसर [Quasars or Quasi-stellar Radio Sources]
        इन अत्यधिक प्रकाशमान पुंजो की स्थिति का ज्ञान 1962 में प्राप्त हुआ. पहले क्वैसर 3-C-273 की खोज 1960 में की गई थी. इसमें आकाश गंगा के समस्त तारों से भी अधिक प्रकाश होता है. क्वैसर तारे, रेडियों विकिरणों का स्त्रोत होते है. ये पृथ्वी से लगभग 6 से 8 प्रकाश वर्ष दुर होने के कारण एक धुंधले बिन्दु के रुप में दिखाई देते है. इनसे निकलने वाली अत्यधिक उर्जा का अनुमान इसी तथ्य से लगा सकते है कि एक क्वैसर से निकलने वाली उर्जा 1053 जूल प्रति  सैकण्ड होती है, जो दस लाख सुर्यों के बराबर होती है. 1983 में एक ऐसे ही क्वैसर का पता चला है जिसमें सूर्य की अपेक्षा 1.1 x 1015 गुना अधिक प्रकाश है.

पुच्छल तारा
इनकी रचना गैसीय पदार्थों से होती है. इनकी लम्बी पूंछ होती है. इसे पुच्छल तारा इसकी पुंछ के कारण कहते है. केपलर की मान्यता थी की पुच्छल तारे अंतरिक्ष में बाहर से प्रवेश करते हुए सौर परिवार में से गुजरकर सदा के लिए लुप्त हो जाते है.किन्तु हैली ने इस मत का खंडन करते हुए इन्हें सौर परिवार का ही सदस्य माना तथा यह बताया कि धूमकेतु निश्चित अवधि पर देखे जा सकते है. इसके केन्द्र में बर्फिले पदार्थों का एक कोर होता है. यह सुर्य के चारों और एक दीर्घ वृताकार क्षेत्र में परिक्रमा करता है. कभी वे सूर्य के निकट आते है कभी दूर चले जाते है अधिक दूर होने पर हम उनको नग्न आँखों से नहीं देख सकते है . सूर्य के निकट आने पर ही वे प्रकाशमान होते है तथा उनकी पूंछ विकसित होती है. इसकी रचना में सामान्यत: तीन मुख्य भाग होते है – (१) शीर्ष बड़ा होता है, (२) मध्य पिण्ड ठोस किन्तु लघु आकार होता है तथा (३) पूंछ सर्वाधिक लम्बी होती है. धुमकेतु का सिर हमेशा सुर्य की दिशा में तथा पुंछ विपरीत दिशा में रहती है. अनेक धूमकेतुओं का नाम उनके खोजकर्ता के नाम पर किया गया है. एन्के, द-वाइको-स्विफ्ट, टेम्पल 1, फ़ोर्ब्स, डी-अरेस्ट, फिनले, होम्स, whipple, गेल, कोमास सोला, आदि कुछ उल्लेखनीय धूमकेतु है. शताब्दी का सर्वाधिक चर्चित धूमकेतु हैली है. 11 अप्रेल 1986 में इसी तरह का एक धुमकेतु हेलीदिखाई दिया था. हैली का अध्ययन सर्वप्रथम चीनी खगोलज्ञ शजुमा शिआइन ने किया था किन्तु इसका नामकरण ब्रिटिश खगोलज्ञ हैली के नाम पर हुआ.  इसके सन 2062 में पुन: दिखने की संभावना है.

क्षुद्र ग्रह
क्षुद्र ग्रह, मंगल व बृहस्पति ग्रह की कक्षाओं के मध्य स्थित सुर्य की परिक्रमा करने वाले चटानी पिण्ड है. इनकी अनुमानित संख्या 50,000 है. इनका आकार सामान्यत: 100 से 300 किमी का होता है. अभी तक के सबसे बड़े क्षुद्र ग्रह की खोज 1801 में इटालियन वैज्ञानिक पियाजीने की थी. इस क्षुद्र ग्रह का नाम सेरेसरखा गया. इसका व्यास लगभग 1,050 किमी है. अन्य कुछ बड़े क्षुद्र ग्रह पाल्लास’, ’वेस्टा’, हीजियातथा डेविडाहै. एक क्षुद्र ग्रह चिरान’(CHIRON) है जो कि शनि व युरेनस के चक्कर लगाता है. इसकी खोज 1977 में अमरिकी वैज्ञानिक सी.टी. कोअल ने की थी.

उल्का एवं उल्कापिण्ड-
ये टूटते हुए तारे की भांति रत में दृष्टिगोचर होते है. किन्तु वास्तव में ये ठोस आकाशीय कण होते है जो पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने पर घर्षण के कारण जलने लगते है. घर्षण के समय ये चमकीली रेखाओं के रुप में दिखाई देते है. प्राय: ये जलने पर नष्ट हो जाते है किन्तु कभी-कभी उल्का पात के रूप में पृथ्वी पर आकर गिर जाते है तथा खंडित हो जाते है. इनकी रचना लोहे, निकिल, एलुमिनियम, ओक्सिजन, गंधक आदि भारी पदार्थो से होती है अत: भूमि पर गिरने पर यह भूकम्प तथा विशाल गर्त्त उत्पन्न करते है. इनकी गति सामान्यत: 11 से 72 किमी  प्रति सैकण्ड होती है.
For more govt jobs News visit Government Jobs. world Jobs Visit-world Jobs

General Knowledge in Hindi

ब्रह्माण्ड( Universe)

पृथ्वी के उपर विस्तृत असीम आकाश को अंतरिक्ष कहते है. इसका न कोई आदि है, और न कोई इसका अंत है. इसी में विश्व व्याप्त है. विश्व की कोई निश्चित सीमा नहीं है, इसलिए पौराणिक धर्मग्रंथो में इसे ‘अनन्त ब्रह्मांड’ कहा गया है. रात्रि में हमें आकाश में टिमटिमाते अनगिनत तारे दिखाई देते है, इनमें तारे, नक्षत्र, ग्रह, उपग्रह, निहारिका, उल्का, धूमकेतु आदि अनेक प्रकार के ठोस एवं गैसमय पिंड सम्मिलित है जिन्हें आकाशीय पिंड कहा जाता है. ये सभी पिंड गतिशील है तथा अपने निश्चित मार्गों पर परिभ्रमण करते है. प्रत्येक पिण्ड गुरूत्वाकर्षण के कारण शून्य में टिका हुआ है. केवल अपवाद के तौर पर ही कभी-कभी कोई तारा अपने मार्ग से भटकर दूसरे तारे से टकरा जाता है.
आकाशीय पिंडों के आकार, स्वरूप, गुण, प्रकाश, गति एवं दुरी में बहुत अंतर होता है. उनकी परस्पर दूरियां इतनी अधिक है की उनकी दुरी को किलोमीटर या मिल में नहीं नापा जा सकता है. अत: आकाशीय दूरियों को नापने के लिए प्रकाश वर्ष का प्रयोग किया जाता है. प्रकाश की किरण प्रति सेकंड में तीन लाख किमी दुरी (3 x 1010 सेमी) तय करती है. अत: एक प्रकाश वर्ष (9.46 x 1015 मीटर) लगभग 9500 अरब किमी दूरी के बराबर है. [3.26 प्रकाश वर्ष की दूरी पारसेक कहलाती है जो लगभग 30000 अरब किमी की दूरी है] सूर्य के अतिरिक्त पृथ्वी का निकटतम तारा प्रॉक्सिमा सेन्टौरी [proxima centauri] लगभग 4.22 की दूरी पर स्थित है.एंड्रोमीडा [ andromeda] नामक निहारिका पृथ्वी से 9 लाख प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है . इससे ब्रह्मांड के विस्तार का अनुमान लगाया जा सकता है. एम्पिलन ऑरिगे नामक तारा सूर्य से 270 करोड गुना बड़ा है इससे ब्रह्मांड की विशालता का बोध होता है.

उत्पति-
ब्रह्माण्ड की उत्पति के संबंध में अंतरिक्ष विज्ञानियों ने कई मत दिये है. इनमें सबसे महत्वपुर्ण महाविस्फोट  [big bang] सिद्धांत है. इसे सर्वप्रथम आर. एल्फर, गोमेगो तथा आर. हरमैन नामक अंतरिक्ष विज्ञानियों ने 1948 में प्रतिपादित किया. इस सिद्धांत जे अनुसार 15 से 20 अरब वर्ष पुर्व ब्रह्माण्ड का सम्पुर्ण द्र्‌व्य संघनित एंव उच्च ताप वाला था. एक बड़े विस्फोट के बाद यह कई खण्ड में विभाजित हो गया. तब से इसका लगातार विस्तार हो रहा है. ब्रह्माण्ड में फैली आकाशगंगाएं, तारे व अन्य पिण्ड उसी विस्फोट से बने है.
ब्रह्माण्ड को हम यह कहते हुये परिभाषित कर सकते है कि यह संपुर्ण अंतरिक्ष, यह संपुर्ण अंतरिक्ष, उसमें स्थित द्रव्य एवं उर्जा का समग्र रुप है. ब्रह्माण्ड के विस्तार का हम इस तथ्य से अनुमान लगा सकते है कि सुर्य हमारी आकाशगंगा के लगभग 4 खरब तारों में से एक औसत किस्म का तारा है. हमारी आकाशगंगा ब्रह्माण्ड की लगभग 1 खरब आकाशगंगाओं में से एक औसत आकार की आकाशगंगा है. ब्रह्माण्ड का अनुमानित विस्तार लगभग 20 अरब प्रकाश वर्ष है ब्रह्माण्ड का कोई केन्द्र नहीं होता है.



बिग बैंग थ्यौरी क्या है?
बिग बैंग या ज़ोरदार धमाका, ब्रह्मांड की रचना का एक वैज्ञानिक सिद्धांत है. यह इस सवाल का जवाब देने की कोशिश करता है कि यह ब्रह्मांड कब और कैसे बना. इस सिद्धांत के अनुसार, कोई 15 अरब वर्ष पहले समस्त भौतिक तत्व और ऊर्जा एक बिंदु में सिमटी हुई थी. इससे पहले क्या था, यह कोई नहीं जानता. फिर इस बिंदू ने फैलना शुरू किया. बिग बैंग, बम विस्फोट जैसा विस्फोट नहीं था बल्कि इसमें, प्रारंभिक ब्रह्मांड के कण, समूचे अंतरिक्ष में फैल गए और एक दूसरे से दूर भागने लगे. इस सिद्धांत का श्रेय ऐडविन हबल नामक वैज्ञानिक को जाता है जिन्होंने कहा था कि ब्रह्मांड का निरंतर विस्तार हो रहा है. जिसका मतलब ये हुआ कि ब्रह्मांड कभी सघन रहा होगा. 
 
 
 
For more govt jobs News visit Government Jobs. world Jobs Visit-world Jobs

www.pon.nic.in Govt Of Puducherry Recruitment For UDC/Senior Clerk Jobs May 2012 - Apply online

www.pon.nic.in Govterment Of Puducherry Department Of Personnel And Administrative Reforms Has Published Recruitment Notification For The post Of Upper Division Clerk And Senior Clerk May 2012 . More Details Given below -

1. Post Name - Upper Division Clerk (UDC)

Total No. Jobs - 119

Salary - Rs. 5200-20200/- + Grade Pay Rs. 2400/- Per Month


Education Qualification - Degree Of A Recognised University

Age - Minimum Age 18 years And Maximum Age 25 Years as on 31 May 2012



2. Post Name - Senior Clerk 

Total No. Of Jobs - 35 Posts

Salary - Rs. 5200-20200/- + Grade Pay Rs. 2400/- Per Month

Education Qualification -  A Degree in Arts or Science Of A Recognised University

Age - Minimum Age 18 years And Maximum 25 Years


Selection Process - Written Examination 

How To Apply - Eligible Candidates Can Apply online Throguh official website Of Government Of Puducherry Before 
31 May 2012 .

Important Links Given below

For more govt jobs News visit Government Jobs. world Jobs Visit-world Jobs

Chhattisgarh Police Recruitment – Vacancy of 5027 Constable – 10th Pass

Chhattisgarh Police, invites application form for the post of “DEF Constable” . at Chhattisgarh  State. Total  5027 Constable has been issued by Chhattisgarh Police for various districts of Chhattisgarh State.  Male / Female  Candidates can apply for these post.
1. Post Name: DEF Constable
Number of Posts: 5027
Age: 18 to 28 years as on 01/01/2012. Candidates belong to SC / ST / OBC category will be relaxed in age upto 5 years
Qualifications: Matriculation or Higher Secondary or equivalent qualifications from the School of Chhattisgarh / Madhya Pradesh. Only Class 8th passed are required for SC Candidates
Physical Standard:
• UR / SC/ OBC: Height: 168 cms (Male), 158 cms (Female), Chest 81 to 86 cms,
• ST & All Women Candidates: Height: 158 cms (Male & Female), Chest: 76 to 81 cms

Selection Process: Selection of eligible candidates for the post of Constable will be made through PMT, PET and written examination. 15 Kilometers run for Male Candidates and 08 Kilometers run for Female Candidates
How to apply: Candidates who fulfill the prescribed eligibility criteria may apply for the post of constable against this recruitment. The prescribed application form can be purchased between 01/05/2012 and 25/05/2012 by paying the prescribed amount which has been described above. The Furnished application in all respect can be submitted to office of Police Superintendent of concerned district between 02/05/2012 and 28/05/2012. Application can not be submitted after last date
For more details : Chhattisgarh Police Constable Detailed Advertisement
Official Website: http://www.cgpolice.gov.in
For more govt jobs News visit Government Jobs. world Jobs Visit-world Jobs

General Knowledge in Hindi Click Links

1. भारत में सर्वप्रथम फिंगर प्रिंट ब्यूरों की स्थापना कहां पर हुई।
- कोलकाता

2. बीआर अंबेडकर किस पानी के जहाज में लंदन गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने गए थे।
- एसएस कांटे रोसो

3. पंचवर्षीय योजनाओं को अंतिम अनुमोदन होता है।
- राष्ट्रीय विकास परिषद्

4. कृषि में विकास दर किस पचंवर्षीय योजना में ऋणात्मक रही।
- तृतीय

5. केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने किस स्थल को ईको सेंसेटिव जोन घोषित किया है।
- माउंट आबू

6. वर्ष प्रतिपदा मनाया जाता है।
- चैत्र शुक्ल एकम्

7. ड्राइ रन किससे संबंधित है।
- थार में तेल दोहन से

8. तलवार बंधाई शुल्क था।
- उत्तराधिकार शुल्क

9. सूवाभलको है।
- स्त्रियों के सिर का आभूषण

10. नगलापीठ संप्रदाय से संबंधित है।
- लालदासी संप्रदाय

11. भूंगल पुराण का संबंध है।
- जसनाथजी

12. सागड़ी प्रथा का दुसरा नाम है।
- बंधुआ मजदूर प्रथा

13. खेजड़ली शहीद मेला कब मनाया जाता है।
- भाद्रपद शुक्ल दशमी

14. बोनमैरो ट्रांसप्लांट सुविधा से किस रोग से संबंधित है।
- कैंसर

15. किस समिति की सिफारिश पर देश में पंचायती राज लागू किया गया।
- बलवंत राय मेहता समिति

16. मोठड़ा धनक का संबंध किससे है।
- बंधेज के विभिन्न प्रकार

17.भारत के कुल नमक उत्पादन का सांभर झील में कितना प्रतिशत होता है।
- 8.7 प्रतिशत

18. कालीबंगा सभ्यता किस नदी के समीप विकसित हुई।
- सरस्वती नदी

19. ओसियां में निर्मित मंदिरों का समूह किसकी देन है।
- प्रतिहार

20. विश्व बैंक की सहायता से मलेरिया कंट्रोल परियोजना कब शुरू की गई।
- सितंबर 1997

Indian Oil Panipat Refinery Engineering Assistant Recruitment at www.iocl.com

Indian Oil Jobs 2012
Indian Oil Corporation Ltd. (IOCL) 
Northern Region Pipeline,
PO Panipat Refinery
PANIPAT-132140 (Haryana)

Indian Oil Panipat Refinery Engineering Assistant Vacancy April-2012 

Indian Oil Recruitment Vacancy Position: Engineering Assistant
Total Post Vacancies : Total 14
Indian Oil Engineering Assistant Recruitment Last Date: 21 May 2012

Indian Oil Recruitment Online Applications are invited from eligible Indian Nationals for the following vacancies:
  1. Engineering Assistant – IV (Mechanical) : 03 posts, (Pay Scale : Rs.11900-32000)
  2. Engineering Assistant – IV (Electrical) : 04 posts, (Pay Scale : Rs.11900-32000)
  3. Engineering Assistant – IV (T&I) : 02 post, (Pay Scale : Rs.11900-32000)
  4. Technical Attendant : 05 posts, (Pay Scale : Rs.10500-24500)
Indian Oil Panipat Refinery IOCL Recruitment Age Limit:  Between 18 to 26 years as on 31.03.2012

Indian Oil Panipat Refinery Engineering Assistant  Recruitment Application Fee :
Crossed Demand Draft for Rs. 100/- drawn in favour of Indian Oil Corporation Limited payable at SBI, Baholi Branch, Panipat. SC/ST/PWD candidates are exempted from payment of application fee.

How to Apply for Indian Oil Panipat Refinery Engineering Assistant  Recruitment :
Application along with fee (wherever applicable) should be sent ONLY BY POST scribing on the envelope – NAME OF THE POST APPLIED FOR ___ RESOURCE MANAGER, NORTHERN REGION PIPELINES, P.O. PANIPAT so as to reach by 21st May 2012. Queries, if any, may be addressed to recruitmentnrpl@iocl.co.in

Download Application Format for Indian Oil Panipat Refinery Engineering Assistant Vacancy
Download OBC Form
Download SC/ST Form

Apply for Indian Oil Panipat Refinery Engineering Assistant Jobs Please visit Indian Oils official website  http://www.iocl.com/PeopleCareers/job.aspx
For more govt jobs News visit Government Jobs. world Jobs Visit-world Jobs

General Knowledge Question in Hindi


1. छाया व सजावट के लिए काष्ठीय पौधों की खेती कहलाती है।
 - वृक्ष संवर्धन

2. लखनऊ स्थित बड़ा इमामबाड़ाका मुख्य स्थापत्यकार था।
 - किफायतुल्ला

3. शून्य आधार बजट की अवधारना के प्रतिपादक थे।
 - पीए पायर

4. कुएं की पाला पर लगे चौकोर अथवा षटकोणीय पाषाण स्तंभ को कहा जाता है।
 - गावेर्धन

5. शंकराचार्य का दक्षिण में मठ कहां पर स्थित है।
 - श्रंगेरी

6. भक्ति आंदोलन के प्रथम प्रचारक कौन थे।
 - शंकराचार्य

7. उत्तर भारत में भक्ति आंदोलन शुरू करने का श्रेय किसे जाता है।
 - रामानंद को

8. रैदास के कितने भजन गुरु ग्रंथ साहिब में शुमार किए गए।
 - तीस

9. निपख संप्रदाय के संस्थाक कौन थे।
 - दादू दयाल

10. गुरु नानक के आदिग्रंथ का संकलन व प्रकाशन किसने करवाया।
 - 5वें गुरु अर्जुनदेव ने

11. वल्लभाचार्य ने किस संप्रदाय की स्थापना की थी।
 - वैष्णव संप्रदाय

12. किस कवि के रचनाओं में सखा भाव की भक्ति का बोध होता है।
 - सूरदास

13. द्वैताद्वेतवादी दर्शन किसने दिया।
 - निंबार्काचार्य

14. चिश्ती सिलसिला का संस्थापक कौन था।
 - ख्वाजा मोइनुदीन चिश्ती

15. किसकी याद में कुतुबमीनार का निर्माण करवाया गया।
 - ख्वाजा बख्तियार काकी

16. 'दिल्ली अभी दूर है' यह कथन किसने कहा था।
 -निजामुदीन औलिया

17. नक्शबंदी सिलसिला की स्थापना किसने की।
 - ख्वाजा बाकी बिल्लाह

18. कादिरी सिलसिला के संस्थापक थे।
 - अब्दुल कादिर जिलानी

19. राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केंद्र स्थित है।
 - सेवर(भरतपुर)

20. गिरल परियोजना किससे संबंधित है।
 - ताप विद्युत
 
For more govt jobs News visit Government Jobs. world Jobs Visit-world Jobs

Government Jobs News Click below

Government Jobs, Government Jobs, Government Jobs, Government Jobs,
For more govt jobs News visit Government Jobs. world Jobs Visit-world Jobs

Current Affairs 2012 | General Knowledge in Hindi

1. किसी राज्‍य की लगातार तीन बार मुख्‍यमंत्री बनने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन है?
2. भारतीय लोकसभा की प्रथम महिला अध्‍यक्ष कौन हैं?
3. टेस्‍ट क्रिकेट मैच में दोहरा शतक जमाने वाली प्रथम भारतीय महिला बल्‍लेबाज कौन हैं?
4. अशोक चक्र से सम्‍मानित प्रथम भारतीय महिला कौन हैं?
5. भारत की प्रथम महिला पायलट कौन हैं?
6. मिस यूनीवर्स बनने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन हैं?
7. मिस वर्ल्‍ड बनने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन हैं?
8. साहित्‍य अकादमी पुरस्‍कार से सम्‍मानित प्रथम भारतीय महिला कौन हैं?
9. किसी देश में राजदूत नियुक्‍त की जाने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन हैं?
10. इंगलिश चैनल को तैरकर पार करने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन हैं?
11. एवरेस्‍ट पर दो बार चढने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन हैं?
12. विश्‍व एथलेटिक्‍स में पदक प्राप्‍त करने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन हैं?
13. ओलम्पिक में पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन हैं?
14. किसी उच्‍च न्‍यायालय की जज बनने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन हैं?
15. कार चलाने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन हैं?
16. किसी भारतीय विश्‍वविद्यालय द्वारा विज्ञान में डाक्‍टरेट डिग्री पाने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन हैं?

उत्‍तरमाला

1. शीला दीक्षित
2. मीरा कुमार
3. मिताली राज
4. कमलेश कुमारी
5. प्रेमा माथुर
6. सुष्मिता सेन
7. रीता फारिया
8. अमृता प्रीतम
9. विजयलक्ष्‍मी पण्डित
10. आरती शाह
11. संतोष यादव
12. अंजू बॉबी जॉर्ज
13. कर्णम मल्‍लेश्‍वरी
14. अन्‍ना चैण्‍डी
15. सुजान आर डी टाटा
16. असीमा चटर्जी
For more govt jobs News visit Government Jobs. world Jobs Visit-world Jobs

General Knowledge in Hindi | Current Affairs April 2012

1. 62वें बर्लिन फिल्‍मोत्‍सव में किस फिल्‍म ने गोल्‍डन बियर पुरस्‍कार जीता है?
2. पं0 बंगाल ने किस फिल्‍म अभिनेता को अपना ब्राण्‍ड एम्‍बेसडर चुना है?
3. हाल ही में भारतीय जीवन बीमा निगम का नया प्रबंध निदेशक कौन बना है?
4. 21वां बिहारी पुरस्‍कार वर्ष 2011 के लिये  किसे दिया गया है?
5. किस भारतीय मूल के संगीतकार को हाल ही में इजराइल के पहले राष्‍ट्रपति पुरस्‍कार 'प्रेजीडेन्‍शल अवार्ड ऑफ डिस्टिंक्‍शन' से नवाजा गया है?
6. संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव ने किस भारतीय को म्‍यांमार मुद्दे पर अपना विशेष सलाहकार नियुक्‍त किया है?
7. वर्ष 2012 का के0वी0शान्‍ताराम लाइफटाइम एचीवमेण्‍ट पुरस्‍कार किस पर्यावरणप्रेमी फिल्‍म निर्माता को दिया गया है?
8. अमेरिका में 'ऑक्‍यूपाई वाल स्‍ट्रीट' आंदोलन की शुरुआत करने वाले भारतीय मूल का वह कौन अधिवक्‍ता है जिसकी तस्‍वीर हाल ही में टाइम पत्रिका के कवर पर छपी है?
9. अमेरिकी की राष्‍ट्रीय विविधता परिषद द्वारा किस भारतीय-अमरीकी महिला को कैलिफोर्निया राज्‍य की वर्ष 2012 की सबसे शक्तिशाली एवं प्रभावशाली महिला  का पुरस्‍कार दिया गया है?
10.हाल ही में 54वें ग्रैमी पुरस्‍कारों में सर्वाधिक छह पुरस्‍कार किस गायिका ने जीते हैं?
11. वर्ष 2011 का व्‍यास सम्‍मान किसे दिया गया है ?
12. अमेरिका ने हाल ही में किस देश को 2 लाख 40 हजार टन खाद्य सामग्री देकर उसको परमाणु व लम्‍बी दूरी के मिसाइल कार्यक्रम स्‍थगित करने के लिये मना लिया है?
13. विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की हालिया रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2010 में भारत में मलेरिया से कितनी मौतें हुईं?
14. वर्ष 2010 एवं 2011 के मूर्तिदेवी पुरस्‍कार किसे दिये गये हैं?
15. वर्ष 2012 में किस फिल्‍म के लिए पाकिस्‍तान ने पहली बार कोई ऑस्‍कर पुरस्‍कार जीता है?
16. किस भारतीय चित्रकार की पेन्टिंग 'फिगर्स विद बुल हेड' हाल ही में न्‍यूयार्क में 17 लाख डॉलर में बिकी है?
17. किस भारतीय राजनेता को इन्‍टरनेशल ज्‍यूरिस्‍ट अवार्ड 2012 देने की घोषणा हाल ही में की गई है?

उत्‍तरमाला

1. इटली की फिल्‍म 'सीजर मस्‍ट डाई' 
2. शाहरुख खान 
3. सुशोभन सरकार 
4. अर्जुनदेव चारण 
5. जुबिन मेहता 
6. विजय नाम्बियार 
7. माइक पाण्‍डेय 
8. प्रीत भरारा 
9. शेफाली राजदान दुग्‍गल 
10. अडेल एडकिन्‍स 
11. रामदरश मिश्र को उनके काव्‍य संग्रह 'आम के पत्‍ते' के लिये। 
12. उत्‍तर कोरिया 
13. 46970 
14. वर्ष 2010 के लिए गोपीचंद नारंग एवं 2011 के लिए गुलाब कोठारी 
15. सेविंग फेस
16. तैयब मेहता
17. मुलायम सिंह यादव

Navy SSC Officer Pilot-Observer Dec-2012 Course Entry

THE INDIAN NAVY
Published for http://www.SarkariNaukriBlog.com

Indian Navy invites unmarried Men and Women to join Navy as Short Service Commissioned (SSC) Officer as Pilot/Observer in Aviation Cadre of Executive Branch Course Commencing - December 2012


Applications are invited from unmarried Male and Female Indian Citizens for Short Service Commission (SSC) Officer as Pilot/Observer in Aviation Cadre of Executive Branch of the Indian Navy for Course commencing December 2012 at Naval Academy.


Pilot/ Observer SSC Officer  in the pay scale of Rs.15600-39100 grade pay Rs.5400/-

Age : Between 21 to 24 years (candidates to be born between 02 Jan 1989 to 01 Jan 1994; both dates inclusive)


Educational Qualifications : (a) A Graduate Degree in any discipline with an aggregate of 60% marks with Physics and Mathematics as main subjects at 10+2 level.

SSC : Short Service Commission is granted for a term of 10 years, extendable to 14 years, subject to service requirements and performance/willingness of the candidate.

How to Apply: Apply Online at Indian Navy website from 24/04/2012 to 19/05/2012 only. Take 2  print out of  the system generated application and one copy along with relevant documents should be send to Post Box no. 02, Sarojini Nagar, New Delhi - 110023 on or before 28/05/2012.

 
Please view http://nausena-bharti.nic.in/pdf/pilotobserver/Adv.pdf for details.

Details and online application forms are available at http://www.nausena-bharti.nic.in/forthcomingOfficer.php 
For more govt jobs News visit Government Jobs. world Jobs Visit-world Jobs

Assistant Director Vacancy at JS(T) & CAO , New Delhi

One vacancy in the grade of Assistant Director (General Central Service, Group ‘B’, Gazetted, Non-Ministerial) in the Pay Band-2 (` 9300-34800) with Grade Pay of ` 4600/- is required to be filled in History Division, Ministry of Defence on deputation (including short term contract) basis.
DEPUTATION(INCLUDING SHORT TERM CONTRACT)
Officers under the Central Government/State Government/ Union Territories Administration/Universities/Recognised Research Institutions/Public Sector Undertakings/Semi Government/ Statutory or Autonomous Organisations :-
(a) (i) Holding analogous posts on regular basis in the parent cadre/department;
OR
(ii) With 5 years’ service in the grade rendered after appointment thereto on a regular basis in PB-2 of ` 9300-34800 and Grade Pay of ` 4200/- or equivalent in the parent cadre/department;
AND
(b) Possessing the following educational qualifications and experience: -
ESSENTIAL:
(i) Master’s Degree in History from a recognised University or equivalent ; and
(ii) Two years research experience in the field of History.
How to Apply: It is requested that the applications (in duplicate) in the enclosed proforma along with the complete and up-to-date CR dossiers or photocopies of ACRs for the last 05 years (duly attested by an officer not below the rank of Under Secretary) and Integrity Certificate (duly verified by an officer not below the rank of Deputy Secretary) of the officers who could be spared in the event of their selection may be sent so as to reach this office within 60 days of the date of publication of this advertisement in the Employment News. Applications received late or without the ACRs, Integrity Certificate, Cadre Clearance and Vigilance Clearance or otherwise found incomplete will not be considered. While forwarding the applications, it may be verified and certified by the Cadre Controlling Authority that the particulars furnished by the officer are correct and that no disciplinary/vigilance case is pending or contemplated against the officer. A separate certificate is also required to be furnished by cadre controlling authority that honesty and integrity of the officer is satisfactory and no major/minor penalty has been awarded to him during the last 10 years.
The Curriculam Vitae proforma can be downloaded from our website www.caomod.gov.in.
Last Date: 27 May 2012
For more information visit: http://caomod.nic.in/Vacancy/Vacancy_Asstt_Dir_Hist_Div.pdf
For more govt jobs News visit Government Jobs. world Jobs Visit-world Jobs

Indian Oil Panipat Refinery Engineering Assistant posts April-2012

Indian Oil Corporation Ltd.
(Refinery Division)
Panipat Refinery, Panipat (Haryana)

Requirement of Engineering Assistants in Panipat Refinery Complex

Online Applications are invited from Indian Nationals in Indian Oil Panipat Refinery for the following posts  :

  1. Engineering Assistant – IV (Mechanical) : 03 posts, Pay Scale : Rs.11900-32000
  2. Engineering Assistant – IV (Electrical) : 04 posts, Pay Scale : Rs.11900-32000
  3. Engineering Assistant – IV (T&I) : 02 post, Pay Scale : Rs.11900-32000
  4. Technical Attendant : 05 posts, Pay Scale : Rs.10500-24500
 Age : 18-26 years as on 31/03/2012.

Application Fee : Crossed Demand Draft for Rs. 100/- drawn in favour of Indian Oil Corporation Limited payable at SBI, Baholi Branch, Panipat. SC/ST/PWD candidates are exempted from payment of application fee.

How to Apply : Application along with fee should be sent by post in the prescribed format super-scribing on the envelope – NAME OF THE POST APPLIED FOR __________________TO HUMAN RESOURCE MANAGER, NORTHERN REGION PIPELINES, P.O. PANIPAT REFINERY, PANIPAT-132140 so as to reach by 21/05/2012.

Please visit http://www.iocl.com/download/Advertisement_website-2012.pdf for details and application format.  For more govt jobs News visit Government Jobs. world Jobs Visit-world Jobs

Probationary Engineers BHARAT ELECTRONICS LIMITED (BEL) Last Date: 10/05/2012

BHARAT ELECTRONICS LIMITED (BEL) 
(A Govt. of India Enterprise)
Recruitment of Probationary  Engineers  

Bharat Electronics Limited (BEL), a Navratana company and India’s premier professional electronics company requires Graduate Engineers as Probationary Engineers :
  • Probationary Engineers : 177 posts (Electronics-88, Mechanical-32, Computer Sc.-50) 
  • Probationary Officer : 07 posts in HR discipline

How to Apply :  Apply Online at BEL website from 25/04/2012 to 10/05/2012 only. 

Please visit http://www.bel-india.com/index.aspx?q=&sectionid=144  for more information and online submission application form from 25/04/2012 onwards. 
For more govt jobs News visit Government Jobs. world Jobs Visit-world Jobs

900 Posts Probationary Officers Last Date : 10-May-2012

Punjab & Sind Bank (PSB)
(A Government of India undertaking)
Head Office : “Bank House”, 21 Rajendra Place, New Delhi- 110125


Recruitment of Probationary Officers - 2012-13 

Punjab & Sind Bank invites Online applications for the post ofProbationary Officers from Indian citizens who have taken the Common Written Examination (CWE) for Probationary Officers/ Management Trainees conducted by IBPS in 2011 and have a valid Score card issued by IBPS & who meet the eligibility criteria  :

  •  Probationary Officers : 900 posts (SC-123, ST-139, OBC-222, UR-416) (PH-38), Pay Scale : Rs. 14500 - 25700, Age : 21-30 years as on 01/07/2012, Qualification : Graduation with 55% marks (50% for SC/ ST/ PWD candidates), Candidates should have valid IBPS Score in each test and/ in aggregate in the Common Written Examination conducted for Probationary Officers/ Management Trainees in 2011.



Application Fee
 : Rs.200/- (Rs.50/- for SC/ST/PH)  to be deposited in CBS Branches of Punjab & Sind Bank, by means of a Payment challan OR through NEFT at any other Bank’s branch


How to Apply : Apply online at PSB website only from 24/04/2012 to 10/05/2012.  

Please visit http://www.psbindia.com/psb_recuitment_2011_12.php  for details and online submission  of application. For more govt jobs News visit Government Jobs. world Jobs Visit-world Jobs

Rajasthan GK

वायु परिवहन
F                   राज्य में सर्वप्रथम १९२९ ई० में जोधपुर के महाराजा उम्मेद सिंह ने एक फ़्लाइंग क्लब की स्थापना की.
F                   द्वितीय विश्व युद्ध के पूर्व १९३९ ई० में राजस्थान में तीन विदेशी हवाई कम्पनियां कार्यरत थी. BOAC, KLM & AIR FRANS ये तीनों कम्पनियां जोधपुर होकर अपनी सेवाएँ प्रदान करती थी.
F                   १९४६ ई० में इंडियन नेशनल एयरवेज लि० तथा १९४७ ई० में अम्बिका एयर लाइन्स ने बीकानेर एवं जोधपुर होकर अपनी हवाई सेवाएं देनी आरम्भ की.
F                   सांगानेर हवाई अड्डे को ISO-9001 प्रमाणन २९ दिसम्बर, २००३
F                   राज्य के प्रमुख हवाई अड्डे à सांगानेर हवाई अड्डा à जयपुर,, कोटा हवाई अड्डा à कोटा,, डबोक हवाई अड्डा à उदयपुर,, रातानाडा हवाई अड्डा à जोधपुर,, नल हवाई अड्डा à बीकानेर,, जैसलमेर हवाई अड्डा à जैसलमेर.
F                   राज्य के प्रमुख वायुमार्ग -à
1.      दिल्ली-आगरा-जयपुर
2.      दिल्ली-जयपुर-जोधपुर-उदयपुर-अहमदाबाद-मुम्बई
3.      दिल्ली-जयपुर-उदयपुर-औरंगाबाद-मुम्बई
4.      दिल्ली-जयपुर-जैसलमेर


राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम
राज्य में सड़क विकास की योजनाएँ
१. प्रधानमंत्री ग्रामोदय सड़क योजना
25.12.2000
२. केन्द्रीय सड़क निधि योजना
---
३. मिसिंग लिंक योजना
---
४. मुख्यमंत्री सड़क योजना
07-10-2005
६. राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना


राष्ट्रीय राज मार्ग (NATIONAL HIGHWAY)
F       कुल लम्बाई राजस्थान में 5585 किमी.
F         सबसे लम्बा N.H. 15 (906 KM) (श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर)
F       सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग राजस्थान में N.H.3
F       राज्य से होकर गुजरने वाले अन्य राजमार्ग NH-3 (धौलपुर ३२ किमी.) ,
F       8(अलवर, जयपुर, अजमेर, राजसमंद,उदयपुर और डूंगरपुर ६८८ किमी.), 11(भरतपुर, दौसा, जयपुर, सीकर, चुरू और बीकानेर ५३१ किमी.), 11A(जयपुर-दौसा ६४ किमी), 11B, 12(जयपुर, टोंक, बूंदी, कोटा और झालावाड ४००), 14(अजमेर, पाली और सिरोही- ३१०), 15, 65, 71B,  76, 79, 79A, 89, 90, 112, 113, 114, 116
F       राजस्थान देश का पहला राज्य है, जिसने सर्वप्रथम दिसम्बर, 1994 में नवीन सड़क नीति को क्रियान्वित किया.
रेल परिवहन
F       राजस्थान में तीन रेलवे मण्डल के मार्ग है à उत्तरी, पश्चिमी, मध्य रेलवे.
F       उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन का मुख्यालय जयपुर में है.
F         राज्य में पहली रेलवे लाइन अप्रैल 1874 में आगरा फोर्ट से बांदीकुई के मध्य शुरू हुई
F       राज्य के बाँसवाडा जिले में रेलमार्ग नही है.
F       पैलेस ऑन व्हील्स रेलगाड़ी 1982 ई०
F       दूसरी थार एक्सप्रेस à १८ फरवरी 2006
F       हेरिटेज ऑन व्हील्स रेल à १७ फरवरी २००६

राज्य से चलने वाली प्रमुख रेलगाडियां पिंक सिटी एक्सप्रेस दिल्ली-जयपुर-उदयपुर, गंगानगर एक्सप्रेस जयपुर-बीकानेर-गंगानगर, मरुधर एक्सप्रेस जोधपुर-जयपुर-लखनऊ-वाराणसी, चेतक एक्सप्रेस उदयपुर-दिल्ली, आश्रम एक्सप्रेस दिल्ली-अहमदाबाद, शताब्दी एक्सप्रेस अजमेर-दिल्ली, पूजा एक्सप्रेस जयपुर-जम्मू-तवी, चेन्नई सुफर फास्ट जयपुर-चेन्नई, सैनिक एक्सप्रेस दिल्ली-सीकर, इन्टर सिटी एक्सप्रेस जोधपुर-जयपुर, मुम्बई सुफर फास्ट जयपुर-मुम्बई, पैलेस ऑन व्हील्स दिल्ली-जयपुर-आगरा, मीनाक्षी एक्सप्रेस जयपुर-कालिगुडा, जोधपुर हावड़ा सुफर फास्ट जोधपुर-जयपुर-हावड़ा, जियारत एक्सप्रेस अजमेर-राजेन्द्र नगरFor more govt jobs News visit Government Jobs. world Jobs Visit-world Jobs
 

Popular Posts

Popular Posts

Popular Posts