- पंजाब में सतलुज नदी में स्थित भारत की सबसे बड़ी बहु-उद्देशीय परियोजना है.
- राजस्थान , पंजाब और हरियाणा की संयुक्त परियोजना है
- इसमें राजस्थान की हिस्सेदारी १५.२% है
- भूकंपीय क्षेत्र में स्थित यह विश्व का सबसे ऊँचा गुरुत्वीय बाँध है.
- इस बाँध के पीछे बनी झील का नाम गोविन्द सागर है जो की सिखों के 10वे गुरु गोविन्द सिंह के नाम से है.
- यह १९६३ में राष्ट्र को समर्पित किया गया
- इसकी सहायक इंदिरा गाँधी परियोजना के तहत राजस्थान तक इंदिरा नहर का विकास किया गया है. जो की भारत की सबसे बड़ी नहर प्रणाली है .
- इसका मुख्य उद्देश्य सिंचाई एवं विद्युत् उत्पादन है.
- श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर , झुंझुनू एवं चुरू जिलो को बिजली प्राप्त होती है
- पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा इससे लाभान्वित होने वाले राज्य है.
//
// 0
comments