संविधान की अनुसूचियाँ अनुसूचियाँ
1. पहली अनुसूची - (अनुच्छेद 1 तथा 4) - राज्य तथा संघ राज्य क्षेत्र का वर्णन ।
2. दूसरी अनुसूची - [अनुच्छेद 59(3), 65(3), 75(6),97, 125,148(3), 158(3),164(5),186 तथा 221] - मुख्य पदाधिकारियों के वेतन-भत्ते भाग-क-राष्ट्रपति और राज्यपाल के वेतन-भत्ते, भाग-ख- लोकसभा तथा विधानसभा के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष, राज्यसभा तथा विधान परिषद् के सभापति तथा उपसभापति के वेतन-भत्ते,भाग-ग- उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन-भत्ते, भाग-घ- भारत के नियंत्रक-महालेखा परीक्षकके वेतन-भत्ते।
3. तीसरी अनुसूची - [अनुच्छेद 75(4),99, 124(6),148(2), 164(3),188 और 219] - व्यवस्थापिका के सदस्य, मंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, न्यायाधीशों आदि के लिए शपथ लिए जानेवाले प्रतिज्ञान के प्रारूप दिए हैं।
4. चौथी अनुसूची - [अनुच्छेद 4(1),80(2)] - राज्यसभा में स्थानों का आबंटन राज्यों तथा संघ राज्य क्षेत्रों से।
5. पाँचवी अनुसूची - [अनुच्छेद 244(1)] - अनुसूचित क्षेत्रों और अनुसूचित जन-जातियों के प्रशासन और नियंत्रण से संबंधित उपबंध।
6. छठी अनुसूची - [अनुच्छेद 244(2), 275(1)] - असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम राज्यों के जनजाति क्षेत्रों के प्रशासन के विषय मे उपबंध।
7. सातवीं अनुसूची - [अनुच्छेद 246] - विषयों के वितरण से संबंधित सूची-1 संघ सूची, सूची-2 राज्य सूची, सूची-3 समवर्ती सूची।
8. आठवीं अनुसूची - [अनुच्छेद 344(1), 351] - भाषाएँ - 22 भाषाओं का उल्लेख।
9. नवीं अनुसूची - [अनुच्छेद 31 ख ] - कुछ भुमि सुधार संबंधी अधिनियमों का विधिमान्य करण।
10.दसवीं अनुसूची - [अनुच्छेद 102(2), 191(2)] - दल परिवर्तन संबंधी उपबंध तथा परिवर्तन के आधार पर अ
11. ग्यारवी अनुसूची - पन्चायती राज से सम्बन्धित
12. बारह्ववी अनुसूची - यह अनुसूची संविधान मे ७४ वे संवेधानिक संशोंधन द्वारा जोडि गई।
*******************
मूल अधिकार
भारतीये नागरिको को ६ मूल अधिकार प्राप्त है जो निम्न है
समानता का अधिकार
कानून के समक्ष समानता
धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर विभेद का प्रतिषेध
लोक नियोजन के विषय में अवसर की समानता
अस्पृश्यता का अंत
उपाधियों का अंत
स्वतंत्रता का अधिकार
विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
शांतिपूर्वक सम्मेलन करने की स्वतंत्रता
समुदाय या संघ बनाने की स्वतंत्रता
भारत राज्य क्षेत्र में आबाद निवास
कारोबार की स्वतंत्रता
बंदीकरण की अवस्था में संरक्षण
व्यक्तिगत स्वतंत्रता तथा जीवन की सुरक्षा
शोषण के विरुद्ध अधिकार
मानव और दुर्व्यापार और बलात्श्रम का प्रतिषेध
१४ वर्ष से कम बालको को कारखानों आदि में बालकों के नियोजन का प्रतिषेध
धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
अंत:करण की और धर्म की अबाध रूप से मानने, आचरण और प्रचार करने की स्वतंत्रता
धार्मिक कार्यों के प्रबंध की स्वतंत्रता
किसी विशिष्ट धर्म की अभिवृद्धि के लिए करों के संदाय के बारे में स्वतंत्रता
कुल शिक्षा संस्थाओं में धार्मिक शिक्षा या धार्मिक उपासना में उपस्थित होने के बारे में स्वतंत्रता
संस्कृति और शिक्षा सम्बन्धी अधिकार
अल्पसंख्यक-वर्गों के हितों का संरक्षण
शिक्षा संस्थाओं की स्थापना और प्रशासन करने का अल्पसंख्यक-वर्गों का अधिकार
संविधानिक उपचारो का अधिकार
इस भाग द्वारा प्रदत्त अधिकारों को प्रवर्तित कराने के लिए उपचार
इस भाग द्वारा प्रदत्त अधिकारों का बलों आदि को लागू होने में, उपांतरण करने की संसद की शक्ति
जब किसी क्षेत्र में सेना विधि प्रवृत्त है तब इस भाग द्वारा प्रदत्त अधिकारों पर निर्बन्धन
इस भाग के उपबंधों को प्रभावी करने का विधान
समानता का अधिकार
कानून के समक्ष समानता
धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर विभेद का प्रतिषेध
लोक नियोजन के विषय में अवसर की समानता
अस्पृश्यता का अंत
उपाधियों का अंत
स्वतंत्रता का अधिकार
विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
शांतिपूर्वक सम्मेलन करने की स्वतंत्रता
समुदाय या संघ बनाने की स्वतंत्रता
भारत राज्य क्षेत्र में आबाद निवास
कारोबार की स्वतंत्रता
बंदीकरण की अवस्था में संरक्षण
व्यक्तिगत स्वतंत्रता तथा जीवन की सुरक्षा
शोषण के विरुद्ध अधिकार
मानव और दुर्व्यापार और बलात्श्रम का प्रतिषेध
१४ वर्ष से कम बालको को कारखानों आदि में बालकों के नियोजन का प्रतिषेध
धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
अंत:करण की और धर्म की अबाध रूप से मानने, आचरण और प्रचार करने की स्वतंत्रता
धार्मिक कार्यों के प्रबंध की स्वतंत्रता
किसी विशिष्ट धर्म की अभिवृद्धि के लिए करों के संदाय के बारे में स्वतंत्रता
कुल शिक्षा संस्थाओं में धार्मिक शिक्षा या धार्मिक उपासना में उपस्थित होने के बारे में स्वतंत्रता
संस्कृति और शिक्षा सम्बन्धी अधिकार
अल्पसंख्यक-वर्गों के हितों का संरक्षण
शिक्षा संस्थाओं की स्थापना और प्रशासन करने का अल्पसंख्यक-वर्गों का अधिकार
संविधानिक उपचारो का अधिकार
इस भाग द्वारा प्रदत्त अधिकारों को प्रवर्तित कराने के लिए उपचार
इस भाग द्वारा प्रदत्त अधिकारों का बलों आदि को लागू होने में, उपांतरण करने की संसद की शक्ति
जब किसी क्षेत्र में सेना विधि प्रवृत्त है तब इस भाग द्वारा प्रदत्त अधिकारों पर निर्बन्धन
इस भाग के उपबंधों को प्रभावी करने का विधान