General Knowledge in Hindi | Current Affairs April 2012

1. 62वें बर्लिन फिल्‍मोत्‍सव में किस फिल्‍म ने गोल्‍डन बियर पुरस्‍कार जीता है?
2. पं0 बंगाल ने किस फिल्‍म अभिनेता को अपना ब्राण्‍ड एम्‍बेसडर चुना है?
3. हाल ही में भारतीय जीवन बीमा निगम का नया प्रबंध निदेशक कौन बना है?
4. 21वां बिहारी पुरस्‍कार वर्ष 2011 के लिये  किसे दिया गया है?
5. किस भारतीय मूल के संगीतकार को हाल ही में इजराइल के पहले राष्‍ट्रपति पुरस्‍कार 'प्रेजीडेन्‍शल अवार्ड ऑफ डिस्टिंक्‍शन' से नवाजा गया है?
6. संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव ने किस भारतीय को म्‍यांमार मुद्दे पर अपना विशेष सलाहकार नियुक्‍त किया है?
7. वर्ष 2012 का के0वी0शान्‍ताराम लाइफटाइम एचीवमेण्‍ट पुरस्‍कार किस पर्यावरणप्रेमी फिल्‍म निर्माता को दिया गया है?
8. अमेरिका में 'ऑक्‍यूपाई वाल स्‍ट्रीट' आंदोलन की शुरुआत करने वाले भारतीय मूल का वह कौन अधिवक्‍ता है जिसकी तस्‍वीर हाल ही में टाइम पत्रिका के कवर पर छपी है?
9. अमेरिकी की राष्‍ट्रीय विविधता परिषद द्वारा किस भारतीय-अमरीकी महिला को कैलिफोर्निया राज्‍य की वर्ष 2012 की सबसे शक्तिशाली एवं प्रभावशाली महिला  का पुरस्‍कार दिया गया है?
10.हाल ही में 54वें ग्रैमी पुरस्‍कारों में सर्वाधिक छह पुरस्‍कार किस गायिका ने जीते हैं?
11. वर्ष 2011 का व्‍यास सम्‍मान किसे दिया गया है ?
12. अमेरिका ने हाल ही में किस देश को 2 लाख 40 हजार टन खाद्य सामग्री देकर उसको परमाणु व लम्‍बी दूरी के मिसाइल कार्यक्रम स्‍थगित करने के लिये मना लिया है?
13. विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की हालिया रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2010 में भारत में मलेरिया से कितनी मौतें हुईं?
14. वर्ष 2010 एवं 2011 के मूर्तिदेवी पुरस्‍कार किसे दिये गये हैं?
15. वर्ष 2012 में किस फिल्‍म के लिए पाकिस्‍तान ने पहली बार कोई ऑस्‍कर पुरस्‍कार जीता है?
16. किस भारतीय चित्रकार की पेन्टिंग 'फिगर्स विद बुल हेड' हाल ही में न्‍यूयार्क में 17 लाख डॉलर में बिकी है?
17. किस भारतीय राजनेता को इन्‍टरनेशल ज्‍यूरिस्‍ट अवार्ड 2012 देने की घोषणा हाल ही में की गई है?

उत्‍तरमाला

1. इटली की फिल्‍म 'सीजर मस्‍ट डाई' 
2. शाहरुख खान 
3. सुशोभन सरकार 
4. अर्जुनदेव चारण 
5. जुबिन मेहता 
6. विजय नाम्बियार 
7. माइक पाण्‍डेय 
8. प्रीत भरारा 
9. शेफाली राजदान दुग्‍गल 
10. अडेल एडकिन्‍स 
11. रामदरश मिश्र को उनके काव्‍य संग्रह 'आम के पत्‍ते' के लिये। 
12. उत्‍तर कोरिया 
13. 46970 
14. वर्ष 2010 के लिए गोपीचंद नारंग एवं 2011 के लिए गुलाब कोठारी 
15. सेविंग फेस
16. तैयब मेहता
17. मुलायम सिंह यादव