General Knowledge in Hindi Question

भूगोल प्रश्‍नोत्‍तरी

1. सोन नदी पर स्थित बनसागर बांध परियोजना किन तीन राज्‍यों का संयुक्‍त उपक्रम है?
2. नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ हाइड्रोलाजी की स्‍थापना कब हुई ?
3. लीबिया की नई राजधानी क्‍या है ?
4. हॉलैण्‍ड में समुद्र से मुक्‍त किये गये भूखण्‍ड को क्‍या कहते हैं?
5. विश्‍व में किस खाडी की तटरेखा सबसे लम्‍बी है ?
6. जमशेदपुर किस नदी के तट पर स्थित है ?
7. दण्‍डकारण्‍य प्रोजेक्‍ट छत्‍तीसगढ के किस जिले में है ?
8.भारत की वन‍ स्थिति रिपोर्ट, 2011 के अनुसार किस राज्‍य में क्षेत्रफल के अनुसार सर्वाधिक वनक्षेत्र है?
9. भारत की वन‍ स्थिति रिपोर्ट, 2011 के अनुसार देश में कुल वनक्षेत्र  कितना है?
10. प्रतिशत के हिसाब से किस राज्‍य में सर्वाधिक वनक्षेत्र है?
11. वर्ष 2011 में नवनिर्मित राष्‍ट्र दक्षिणी सूडान की राजधानी क्‍या है?

उत्‍तरमाला 

1. उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश एवं बिहार
2. 1978 में
3. हुन
4. पोल्‍डर
5. हडसन खाडी
6. स्‍वर्णरेखा
7. बस्‍तर
8. मध्‍य प्रदेश में
9. कुल 78;29 मिलियन हेक्‍टेयर, कुल भूमि का 23.81 प्रतिशत है
10.  मिजोरम
11.जूबा
For more govt jobs News visit Government Jobs. world Jobs Visit-world Jobs