Rajasthan GK

वायु परिवहन
F                   राज्य में सर्वप्रथम १९२९ ई० में जोधपुर के महाराजा उम्मेद सिंह ने एक फ़्लाइंग क्लब की स्थापना की.
F                   द्वितीय विश्व युद्ध के पूर्व १९३९ ई० में राजस्थान में तीन विदेशी हवाई कम्पनियां कार्यरत थी. BOAC, KLM & AIR FRANS ये तीनों कम्पनियां जोधपुर होकर अपनी सेवाएँ प्रदान करती थी.
F                   १९४६ ई० में इंडियन नेशनल एयरवेज लि० तथा १९४७ ई० में अम्बिका एयर लाइन्स ने बीकानेर एवं जोधपुर होकर अपनी हवाई सेवाएं देनी आरम्भ की.
F                   सांगानेर हवाई अड्डे को ISO-9001 प्रमाणन २९ दिसम्बर, २००३
F                   राज्य के प्रमुख हवाई अड्डे à सांगानेर हवाई अड्डा à जयपुर,, कोटा हवाई अड्डा à कोटा,, डबोक हवाई अड्डा à उदयपुर,, रातानाडा हवाई अड्डा à जोधपुर,, नल हवाई अड्डा à बीकानेर,, जैसलमेर हवाई अड्डा à जैसलमेर.
F                   राज्य के प्रमुख वायुमार्ग -à
1.      दिल्ली-आगरा-जयपुर
2.      दिल्ली-जयपुर-जोधपुर-उदयपुर-अहमदाबाद-मुम्बई
3.      दिल्ली-जयपुर-उदयपुर-औरंगाबाद-मुम्बई
4.      दिल्ली-जयपुर-जैसलमेर


राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम
राज्य में सड़क विकास की योजनाएँ
१. प्रधानमंत्री ग्रामोदय सड़क योजना
25.12.2000
२. केन्द्रीय सड़क निधि योजना
---
३. मिसिंग लिंक योजना
---
४. मुख्यमंत्री सड़क योजना
07-10-2005
६. राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना


राष्ट्रीय राज मार्ग (NATIONAL HIGHWAY)
F       कुल लम्बाई राजस्थान में 5585 किमी.
F         सबसे लम्बा N.H. 15 (906 KM) (श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर)
F       सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग राजस्थान में N.H.3
F       राज्य से होकर गुजरने वाले अन्य राजमार्ग NH-3 (धौलपुर ३२ किमी.) ,
F       8(अलवर, जयपुर, अजमेर, राजसमंद,उदयपुर और डूंगरपुर ६८८ किमी.), 11(भरतपुर, दौसा, जयपुर, सीकर, चुरू और बीकानेर ५३१ किमी.), 11A(जयपुर-दौसा ६४ किमी), 11B, 12(जयपुर, टोंक, बूंदी, कोटा और झालावाड ४००), 14(अजमेर, पाली और सिरोही- ३१०), 15, 65, 71B,  76, 79, 79A, 89, 90, 112, 113, 114, 116
F       राजस्थान देश का पहला राज्य है, जिसने सर्वप्रथम दिसम्बर, 1994 में नवीन सड़क नीति को क्रियान्वित किया.
रेल परिवहन
F       राजस्थान में तीन रेलवे मण्डल के मार्ग है à उत्तरी, पश्चिमी, मध्य रेलवे.
F       उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन का मुख्यालय जयपुर में है.
F         राज्य में पहली रेलवे लाइन अप्रैल 1874 में आगरा फोर्ट से बांदीकुई के मध्य शुरू हुई
F       राज्य के बाँसवाडा जिले में रेलमार्ग नही है.
F       पैलेस ऑन व्हील्स रेलगाड़ी 1982 ई०
F       दूसरी थार एक्सप्रेस à १८ फरवरी 2006
F       हेरिटेज ऑन व्हील्स रेल à १७ फरवरी २००६

राज्य से चलने वाली प्रमुख रेलगाडियां पिंक सिटी एक्सप्रेस दिल्ली-जयपुर-उदयपुर, गंगानगर एक्सप्रेस जयपुर-बीकानेर-गंगानगर, मरुधर एक्सप्रेस जोधपुर-जयपुर-लखनऊ-वाराणसी, चेतक एक्सप्रेस उदयपुर-दिल्ली, आश्रम एक्सप्रेस दिल्ली-अहमदाबाद, शताब्दी एक्सप्रेस अजमेर-दिल्ली, पूजा एक्सप्रेस जयपुर-जम्मू-तवी, चेन्नई सुफर फास्ट जयपुर-चेन्नई, सैनिक एक्सप्रेस दिल्ली-सीकर, इन्टर सिटी एक्सप्रेस जोधपुर-जयपुर, मुम्बई सुफर फास्ट जयपुर-मुम्बई, पैलेस ऑन व्हील्स दिल्ली-जयपुर-आगरा, मीनाक्षी एक्सप्रेस जयपुर-कालिगुडा, जोधपुर हावड़ा सुफर फास्ट जोधपुर-जयपुर-हावड़ा, जियारत एक्सप्रेस अजमेर-राजेन्द्र नगरFor more govt jobs News visit Government Jobs. world Jobs Visit-world Jobs