वायु परिवहन
F राज्य में सर्वप्रथम १९२९ ई० में जोधपुर के महाराजा उम्मेद सिंह ने एक फ़्लाइंग क्लब की स्थापना की.
F द्वितीय विश्व युद्ध के पूर्व १९३९ ई० में राजस्थान में तीन विदेशी हवाई कम्पनियां कार्यरत थी. BOAC, KLM & AIR FRANS ये तीनों कम्पनियां जोधपुर होकर अपनी सेवाएँ प्रदान करती थी.
F १९४६ ई० में इंडियन नेशनल एयरवेज लि० तथा १९४७ ई० में अम्बिका एयर लाइन्स ने बीकानेर एवं जोधपुर होकर अपनी हवाई सेवाएं देनी आरम्भ की.
F सांगानेर हवाई अड्डे को ISO-9001 प्रमाणन – २९ दिसम्बर, २००३
F राज्य के प्रमुख हवाई अड्डे à सांगानेर हवाई अड्डा à जयपुर,, कोटा हवाई अड्डा à कोटा,, डबोक हवाई अड्डा à उदयपुर,, रातानाडा हवाई अड्डा à जोधपुर,, नल हवाई अड्डा à बीकानेर,, जैसलमेर हवाई अड्डा à जैसलमेर.
F राज्य के प्रमुख वायुमार्ग -à
1. दिल्ली-आगरा-जयपुर
2. दिल्ली-जयपुर-जोधपुर-उदयपुर-अहमदाबाद-मुम्बई
3. दिल्ली-जयपुर-उदयपुर-औरंगाबाद-मुम्बई
4. दिल्ली-जयपुर-जैसलमेर
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम
राज्य में सड़क विकास की योजनाएँ
१. प्रधानमंत्री ग्रामोदय सड़क योजना | 25.12.2000 |
२. केन्द्रीय सड़क निधि योजना | --- |
३. मिसिंग लिंक योजना | --- |
४. मुख्यमंत्री सड़क योजना | 07-10-2005 |
६. राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना |
राष्ट्रीय राज मार्ग (NATIONAL HIGHWAY)
F कुल लम्बाई राजस्थान में – 5585 किमी.
F सबसे लम्बा N.H. – 15 (906 KM) (श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर)
F सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग राजस्थान में –N.H.3
F राज्य से होकर गुजरने वाले अन्य राजमार्ग – NH-3 (धौलपुर – ३२ किमी.) ,
F 8(अलवर, जयपुर, अजमेर, राजसमंद,उदयपुर और डूंगरपुर – ६८८ किमी.), 11(भरतपुर, दौसा, जयपुर, सीकर, चुरू और बीकानेर – ५३१ किमी.), 11A(जयपुर-दौसा – ६४ किमी), 11B, 12(जयपुर, टोंक, बूंदी, कोटा और झालावाड – ४००), 14(अजमेर, पाली और सिरोही- ३१०), 15, 65, 71B, 76, 79, 79A, 89, 90, 112, 113, 114, 116
F राजस्थान देश का पहला राज्य है, जिसने सर्वप्रथम दिसम्बर, 1994 में नवीन सड़क नीति को क्रियान्वित किया.रेल परिवहन
F राजस्थान में तीन रेलवे मण्डल के मार्ग है à उत्तरी, पश्चिमी, मध्य रेलवे.
F उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन का मुख्यालय जयपुर में है.
F राज्य में पहली रेलवे लाइन अप्रैल 1874 में आगरा फोर्ट से बांदीकुई के मध्य शुरू हुई
F राज्य के बाँसवाडा जिले में रेलमार्ग नही है.
F पैलेस ऑन व्हील्स रेलगाड़ी – 1982 ई०
F दूसरी थार एक्सप्रेस à १८ फरवरी 2006
F हेरिटेज ऑन व्हील्स रेल à १७ फरवरी २००६
Our website is a one- stop place for the candidates who are willing to apply for Rajasthan Govt. Jobs can visit here where you can get all the details about the Rajasthan Government Jobs. We post all the recent upcoming Government Jobs of Rajasthan.