General Knowledge in Hindi Question

खेलकूद प्रश्‍नोत्‍तरी

1. लॉरियस वर्ल्‍ड स्‍पोर्ट्स पुरस्‍कार में पुरुषों एवं महिलाओं का सर्वश्रेष्‍ठ स्‍पोटर्सपर्सन का पुरस्‍कार वर्ष 2012 में किसे मिला है?
2. सानिया मिर्जा ने किस खिलाडी के साथ मिलकर हाल ही में पटाया ओपन टेनिस का डब्‍ल्‍स टूर्नामेण्‍ट जीता?
3. प्रोफेशनल गोल्‍फ टूर ऑफ इण्डिया के रोलेक्‍स प्‍लेयर ऑफ द ईयर का खिताब 2011 के लिये किसे मिला है?
4. हाल ही में पटना में विश्‍व कप महिला कबड्डी के फाइनल में भारत ने किस देश को हराया?
5. महेश-भूपति ने किसके साथ जोडी बनाकर हाल ही में दुबई ओपन टेनिस का डबल्‍स खिताब जीता है?
6. संजय शर्मा-शची शर्मा द्वारा लिखित पुस्‍तक "The World Beneath His Feet" किस खिलाडी के जीवन पर आधारित है?
7. रुइया गोल्‍ड कप किस खेल से संबंधित है?
8. 35वें राष्‍ट्रीय खेल 2012 में कहां होंगे?
9. फार्मूला-। रेस के 2011 के विश्‍व चैम्पियन सेबेस्टियन वेटल किस टीम से हैं?
10. राजा भालेन्‍द्र सिंह ट्राफी किसे दी जाती है?
11. यूरोपीय गोल्‍फ टूर में जगह बनाने वाली भारत की सबसे युवा महिला गोल्‍फर कौन बनी हैं?
12. अन्‍तर्राष्‍ट्रीय टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज तिहरा शतक किसने लगाया है?
13. लिएण्‍डर पेस ने किस खिलाडी के साथ मिलकर आस्‍ट्रेलियन ओपन टेनिस 2012 का युगल खिताब जीता?
14. सचिन तेन्‍दुल्‍कर ने अन्‍तर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट में 100वां शतक हाल ही में कहॉं लगाया है?
15. हाल ही में किस भारतीय ने लगातार 24 घण्‍टे में 156.2 किमी0 दौडकर गिनीज विश्‍व रिकार्ड बनाया है?

उत्‍तरमाला 

1. नोवाक जोकोविच एवं विवियन चिरुइट 
2. अनास्‍तासिया रोडियोनोवा 
3. चिराग कुमार
4. ईरान
5. रोहन बोपन्‍ना
6. बैडमिंटन खिलाडी पुलेला गोपीचन्‍द
7. ब्रिज 
8. केरल
9. रेड बुल
10. राष्‍ट्रीय खेलों में सर्वाधिक पदक जीतने वाली टीम को 
11. शर्मिला निकोलेट 
12. वीरेन्‍द्र सेहवाग ने (दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 2008 में चेन्‍नई में)
13. राडेक स्‍टेपनेक
14. ढाका
15.अभिजित बरुआ
For more govt jobs News visit Government Jobs. world Jobs Visit-world Jobs